- << Change Album
- Event date: 05/08/2024
- Updated on: 30/08/2024
-
Total Photos:
896
Description: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे विद्यालय में प्राइमरी शाखा द्वारा हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 5 अगस्त, 2024 को विद्यालय के भव्य हाल में संपन्न हुई ।प्रतियोगिता की शुरुआत श्रद्धेय प्रधानाचार्य महोदय, उप प्रधानाचार्य महोदय, प्राइमरी शाखा के समन्वयक श्री अमर प्रकाश, निर्णायक मंडली के सदस्य श्रीमती हेलेन साह, श्रीमती मार्टिना जेवियर, श्रीमती वेरोनिका मेरविन एवं हिंदी विभागाध्यक्ष सुश्री रीता डिक्रूज के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा प्रथम से कक्षा पंचम तक के बच्चों ने भाग लिया । प्रतियोगिता दो चरणों में हुई। प्रथम चरण में कक्षा पंचम के बच्चों ने भाषण दिया एवं कक्षा चतुर्थ के बच्चों ने अपनी रोचक एवं प्रेरक कविताओं के माध्यम से पूरे हॉल में जान डाल दिया । बच्चों का प्रदर्शन शानदार, जानदार एवं मनोरंजन से भरपूर था ।
कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कहानियाँ सुंदर संसाधनो से सुसज्जित होकर सुनाई तथा कक्षा तृतीय के बच्चों ने जीवन के यथार्थ, देश भक्ति तथा हिंदी भाषा की महत्ता से ओत-प्रोत कविताएं सुनाईं ।बच्चों द्वारा उद्घोषण कार्य भी बहुत सराहनीय रहा।
इस कार्यक्रम की सफलता के पीछे हमारे प्रधानाचार्य फादर के.पी. डॉमनिक का मार्गदर्शन, हमारे समन्वयक श्री अमर प्रकाश का सहयोग एवं हिंदी शिक्षिकाओं की मेहनत तथा बच्चों की लगन काफी प्रशंसनीय एवं सराहनीय रहे।
अंततः इस कार्यक्रम का समापन हमारे समन्वयक श्री अमर प्रकाश के धन्यवाद ज्ञापन द्वारा हुआ।